प्रवासी मजदूरों के लिए पीएम ने बेलदौर से लॉन्च की 50 हजार करोड़ की योजना
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को प्रवासी मजदूरों को बड़ी सौगात दी। पीएम ने बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत की जिसका लाभ देश के 116 जिलों के गरीब प्रवासी मजदूरों को सीधे मिलेगा। यह अभियान बिहार समेत छह राज्यों के 116 जिलों में एक साथ शुरू हुई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने बड़ी बात कही कि प्रवासी मजदूर अब तक शहरों को चमका रहे थे, अब वे अपने गांवों को चमकायेंगे।सरकार इन श्रमिकों की मदद को आगे आई है और उन्हें उनके पैत्रिक गांव में ही रोजगार मुहैया करने का काम शुरू कर रही है।
सीएम नीतीश के समर्थन की मुक्त कंठ से प्रशंसा
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इसके लिए सबसे अधिक बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि इस काम में मुझे सबसे अधिक समर्थन नीतीश जी ने दिया। इसी वजह से आज खगड़िया से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत हो रही है। पीएम मोदी ने दिल्ली से इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सीएम नीतीश को माननीय नीतीश बाबू कहकर संबोधित किया।
25 कार्यक्षेत्रों का चयन, इस तरह मिलेगा लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कई काम होंगे। इसके तहत आंगनबाड़ी,कुंआ,मंडी का निर्माण होगा। अब इस गांव के लोग अपने गांव का विकास करेंगे साथ-साथ बिहार का भी करेंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत 25 कार्यक्षेत्रों का चयन किया गया है। इस अभियान पर 50 हजार करोड़ रू. खर्च करेंगे।
क्वारंटाइन सेंटर के मजदूरों से मिली प्रेरणा
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में लाखों प्रवासी मजदूर शहरों को छोड़कर अपने घर लौट गए हैं। अब ये लोग अपने हुनर को गांव और अपने राज्य में दिखायेंगे। आप सवाल करेंगे कि प्रवासी श्रमिकों के लिए इस योजना की शुरूआत करने की सोच कहां से आई। श्री मोदी ने कहा कि हमने प्रवासी मजदूरों से ही यह प्रेरणा ली है। मीडिया में यह खबर आई कि यूपी के उन्नाव में क्वारंटीन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों ने जिस स्कूल में ठहरे थे उसकी सूरत बदल दी। वहीं से हमे आभास हुआ कि हुनरमंद लोग कहीं भी काम कर सकते हैं और अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं। बस उन्हें अवसर मिलना चाहिए।