Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

nawada news
Featured नवादा बिहार अपडेट

प्रशासन की सुझबुझ से जलते-जलते बचा मेसकौर

नवादा : जिले में इन दिनों कुछ शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। पर स्थानीय लोग उनके बहकावे में नहीं आए और माहौल शांतिपूर्ण बनी रही।

मामला मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के मंझिला गांव का है जहां देर रात सांप्रदायिक तनाव को पुलिस ने सुझबुझ से शांत किया। मामला दो संप्रदायों से जुड़े होने के कारण प्रशासन ने भी त्वरित कार्रवाई कर माहौल को शांत करने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी।

बताया जाता है कि एक युवक बूढी गाय खरीदकर अपने गांव आ रहा था। पर रास्ते में गाय की मौत हो गयी। मौत के बाद गाय का चमड़ा उतारते देख कुछ लोगों ने शोर मचाना आरंभ कर दिया। इस क्रम में गांव के एक युवक की पिटाई कुछ शरारती तत्वों ने कर दी।

पिटाई की सूचना मिलते ही दूसरे समुदाय के लोग भड़क उठे। सूचना प्रशासन को दी गयी। स्थानीय प्रमुख व मुखिया आदि ने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया।

रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद, एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि मौके पर मृत पशु को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका है। बावजूद शांति बहाल रखने के लिए फिलहाल दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस कैंप कर रही है।