मधुबनी : मधुबनी जिलांतर्गत पंडौल के सरिसव पाही में दैनिक जागरण से जुड़े पत्रकार प्रदीप मंडल की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। उनपर जानलेवा हमले के आरोपितों, सरिसव पाही निवासी अशोक कामत व सुशील साह की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर लिया है। अगर 24 घंटे के अंदर आरोपित अशोक कामत व सुशील साह की गिरफ्तारी संभव नहीं हुई तो पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी। सदर एएसपी कामिनी बाला के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपितों के घर पहुंचकर चल-अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई ताकी अविलंब कुर्की की कार्रवाई की जा सके।
एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि आरोपित अशेाक कामत एवं सुशील साह के शीघ्र गिरफ्तार नहीं होने या आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में इन दोनों अभियुक्तों को छुपाने, बचाने एवं संरक्षण देने के आरोप में इन दोनों के माता-पिता एवं संरक्षण देने, छुपाने एवं बचाने में संलिप्त अंन्य लोगों को भी इस मुकदमा में अभियुक्त बनाया जाएगा।
मालूम हो कि 28 जुलाई की रात प्रदीप मंडल को बाइक सवार दो अपराधियों ने सरिसव पाही में उस वक्त गोली मार दी जब वे अपने घर हाटी वापस लौट रहे थे। इस घटना में पेट में गोली लगने से प्रदीप मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। डीएमसीएच में उनका ऑपरेशन किया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity