प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 लाख ‘चौकीदारों’ से करेंगे संवाद

0

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होली की पूर्व संध्या पर देशभर के 25 लाख ‘चौकीदारों’ से बात करेंगे। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा। ऑडियो ब्रिज के माध्यम से वे सीधे 25 लाख ‘चौकीदारों’ यानी आमजनों से उनके सुख-दुख की चर्चा में शामिल होंगे औऱ होली के रंग में उन्हें रंगेंगे। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि “मैं भी चौकीदार” अभियान की श्रृंखला के तहत यह प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम होगा। आगामी लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के प्रधानमंत्री हैं और हमेशा उनसे जुड़ा रहना चाहते हैं। चाहे मन की बात हो या बच्चों से संवाद करने की बात हो, वे अक्सर जनता से संवाद करते रहते हैं। और उसी कड़ी में ही आज का भी प्रोग्राम रखा गया है। अनिल बलूनी ने आगे बताया कि 31 मार्च को प्रधानमंत्री 500 लोकेशन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में फैले चौकीदारों से एक बार फिर संवाद स्थापित करेंगे। लोगों को याद होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी सभाओं और रैलियों में अक्सर प्रधानमंत्री को “चौकीदार चोर है” कहकर संबोधित करते हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी पटना की एक रैली में कहा था कि “चौकीदार चौकन्ना है”। तब से सोशल मीडिया में एक ट्रेंड देखने को मिल रहा है।जो कांग्रेस के समर्थक हैं वो कहते हैं कि “चौकीदार चोर है” जबकि भाजपा के समर्थक खुद को “मैं भी चौकीदार” कहते हैं। भाजपा मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहते हैं। उनको मुख्यधारा में लाना चाहते हैं। उनको समाज मे स्थापित करना चाहते हैं। एक नए भारत के निर्माण का उनका सपना है। इन गतिविधियों के माध्यम से विपक्षी पार्टियों को और अपने विरोधियों को भी वे एक संदेश देना चाहते हैं कि यदि उन्होंने विकास कार्य किया होता तो आज देश इतना पिछड़ा हुआ नहीं होता।
(मधुकर योगेश)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here