प्रधानमंत्री मोदी ने पटना की बेटी को किया सम्मानित

0

पटना : पटना विमेंस कॉलेज की छात्रा ममता कुमारी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। ममता को यह सम्मान ‘राष्ट्रीय युवा संसद’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है। बिहार की बेटी ममता अर्थशास्त्र में स्नातक की छात्रा है। ममता ने राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि पहले स्थान पर महाराष्ट्र और दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के छात्र रहे। मालूम हो कि युवा संसद कार्यक्रम में देशभर से आये युवा विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष और विचार रखते हैं।

ममता ने आर्थिक और सांस्कृतिक परिदृश्य और भारत को जोड़ने सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बातें रखीं। ममता ने कार्यक्रम में भूखमरी को दूर करने के उपाय सुझाए तथा अन्य राज्यों को अनाज उपजाने वाले राज्यों से जोड़ने का रोडमैप दिया। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम भारत के युवा मामले और खेल मंत्रालय और नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित हुआ। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से कुल 700 युवाओं ने भाग लिया। ये सभी युवा नए भारत पर चर्चा करेंगे।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here