Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बक्सर बिहार अपडेट

प्रधानमंत्री मोदी ने किया बक्सर पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास

पटना/बक्सर : संपूर्ण बक्सर सहित शाहाबाद और पूर्वांचल के लिए जिस दिन का सालों से इंतजार था, शनिवार का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया। आज अति महत्वाकांक्षी चौसा पावर प्लांट प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री जैसे ही स्क्रीन पर आए, उपस्थित जनसमुदाय का उत्साह दोगुना हो गया। सभा परिसर मोदी—मोदी के नारे से गुंजायमान हो उठा।

पूर्वी भारत के विकास में मील का पत्थर होगा यह प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री ने प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते हुए कहा कि पूर्वी भारत के विकास में इस प्रोजेक्ट से गति आएगी। विकास का एक रोडमैप तैयार होगा। विकास के लिए बिजली होना जरूरी है। सरकार हर तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है जिससे विकास को गति मिली है।

सपना हुआ साकार, रोजगार का होगा सृजन : अश्विनी चौबे

स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन संपूर्ण शाहबाद क्षेत्र के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया है। वर्षों का सपना पूरा हो रहा है। इस पावर प्रोजेक्ट से शाहाबाद सहित पूर्वांचल में खुशहाली आएगी। हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। बक्सर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है।

1320 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

श्री चौबे ने कहा कि 2014 में जब मैं चुनाव जीता था तो मेरी प्राथमिकता में सर्वोपरि था। यह प्रोजेक्ट बंद होने के कगार पर था। जनता और जनार्दन के आशीर्वाद से संयोगवश उर्जा कमिटी का मेंबर बना। इस प्रोजेक्ट को लेकर फिर प्रयास की गाथा शुरू हुई। कई बाधाएं आई। बिहार सरकार, पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मौजूदा रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल, वर्तमान ऊर्जा श्री आरके सिंह, का निरंतर सहयोग और दिलचस्पी से शनिवार का ऐतिहासिक दिन हम सभी के लिए बन गया है। यहां पर 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। चौबे ने कहा इस पावर प्रोजेक्ट से विकास को नए पंख लगेंगे। रोजगार का द्वार खुलेगा। औद्योगिक विकास को बेहतर एक मौका मिलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सहित सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री आरके सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस पावर प्लांट के तैयार हो जाने के बाद बिहार सहित पूर्वांचल के क्षेत्र में बिजली को लेकर कई तरह की समस्याओं का भी समाधान होगा। विकास को एक नई गति मिलेगी। केंद्र सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसका असर भी दिख रहा है। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री बिहार श्री विजेंद्र यादव, विधायक संजय कुमार तिवारी, विधायक अशोक सिंह सहित एसजेवीएन के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।