नवादा : प्रचंड हीट वेब को देखते हुए नवादा के जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा 22 जून तक सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं आवासीय विद्यालय को बन्द रखने का निर्देश दिया गया था। जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद नवादा के कुछ निजी स्कूल संचालकों द्वारा उनके आदेश का उल्लंघन किया गया। न सिर्फ स्कूल खोले गए बल्कि सरेआम बच्चों को भीषण गर्मी में भी स्कूल लाया गया। भीषण गर्मी में लू लगने के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने 22 जून तक स्कूलों में बच्चों को नहीं भेजने का आदेश दिया था। सभी स्कूल को बन्द रखने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव के समीप राष्ट्रीय मार्ग 31 किनारे बेल फ्यूचर पब्लिक स्कूल एवं बिजू विगहा में स्थित गौतम बुद्धा पब्लिक स्कूल के संचालकों ने स्कूल खोला।
इन दोनों संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डीएम कौशल कुमार ने एफआइआर लॉज करते हुए सेक्सन 307, सेक्सन 353 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है।
बच्चों के जान के साथ खेलवाड़ करने वाले इन दोनों स्कूल के संचालकों पर एफआइआरलॉज करते हुए सेक्सन 307 एवं सेक्सन 353 की सख्त कार्रवाई की जायेगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity