प्रभुनाथ के पुत्र व राजद के पूर्व MLA की Arms के जखीरे वाली फोटो वायरल
पटना/छपरा : राजद नेताओं के नित नए रूप और कारनामे सामने आने से बिहार का जनमानस अचंभित है। पहले राजबल्लभ और अरूण यादव के बाद अब ताजा कारनामा राजद के पूर्व विधायक रणधीर सिंह का सामने आया है। राजद के ही पूर्व सांसद और दबंग नेता प्रभुनाथ सिंह के पूर्व विधायक पुत्र रणधीर सिंह की एक तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें वे हथियारों के जखीरे के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। छपरा शहर में पूर्व विधायक की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग हैरान हैं कि आखिर उन्हें इतने हथियारों की जरूरत क्यों पड़ी है।
प्रतिबंधित बोर की राइफल भी शामिल
चौंकाने वाली बात यह कि इस वायरल तस्वीर में दिखने वाले हथियारों में सेमी ऑटोमेटिक राइफल जैसे हथियार भी शामिल हैं, जिनका लाइसेंस पब्लिक को जारी नहीं किया जाता। ऐसे में सवाल उठता है कि पूर्व विधायक के पास यह हथियार कहां से आया जिसके साथ उन्होंने अपनी तस्वीर खिंचवाई। तस्वीर देखने से यह प्रतित होता है कि रणधीर सिंह विश्वकर्मा पूजा के मौके पर हथियारों की पूजा कर रहे हैं।
जानें, पूर्व विधायक ने क्या दी सफाई
हालांकि इस बाबत पूर्व विधायक रणधीर सिंह का कहना है कि यह तस्वीर काफी पुरानी है, जिसे उनके किसी समर्थक ने वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया से तस्वीर तुरंत हटा ली गई लेकिन अभी भी यह तस्वीर व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए घूम रही है।
तस्वीर में दिख रहे प्रतिबंधित हथियार
पूर्व विधायक की इस तस्वीर में करीब 18—19 हथियार उनके सामने एक मेज पर रखे हैं। वहां पूजन सामग्री भी दिख रही है। साथ ही पीछे कई लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद के पूर्व विधायक रणधीर सिंह के परिवार के पास 20 से अधिक लाइसेंसी हथियार हैं। ध्यान देने वाली बात यह कि इन तस्वीरों में सेमी ऑटोमेटिक राइफल और कारबाईन जैसे घातक हथियार भी शामिल हैं।