Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

नीतीश की नाकामियों वाले पोस्टरों से पटी बेंगलुरु की सड़कें

नयी दिल्ली : बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के आज दूसरे दिन जब आम लोग सड़कों पर निकले तो सभी चौंक गए। वहां की कई मुख्य सड़कों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में पोस्टर और बैनर लगे थे। सड़कों और चौक चौराहों पर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर लगे होने की खबर आग की तरह फैली और मीडिया वालों का जमावड़ा लग गया। इन पोस्टरों में भागलपुर ब्रिज के दोनों बार गिरने की तारीख और बिहार की नीतीश सरकार की नाकामियों का जिक्र किया गया है। हालांकि बाद में पुलिस ने इन सभी पोस्टरों-बैनरों को कुछ ही घंटों के भीतर हटा दिया।

जानकारी के अनुसार ये सभी बैनर बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बाल के पास एयरपोर्ट रोड पर लगाए गए थे। बेंगलुरु में इस समय संयुक्त विपक्ष की बैठक चल रही है। पुलिस का कहना है कि जानबूझकर शरारती तत्वों ने ऐसी सड़कों पर ये विरोधी पोस्टर लगा दिये जहां से विपक्षी नेता गुजरने वाले हैं। पुलिस कर्मियों चालुक्य सर्कल और अन्य स्थानों पर लगे नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर हटा दिये।