Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

पोर्न साइट्स पर बैन के लिए नीतीश ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इंटरनेट पर उपलब्ध पोर्नसाइट्स एवं अनुचित सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि पिछले कुछ समय में देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं के साथ घटित सामूहिक दुष्कर्म का तत्पश्चात जघन्य तरीके से हत्या की घटनाओं ने पूरे देश के जनमानस को उद्वेलित किया है। इस तरह की घटनाएं सभी राज्यों में घटित हो रही है जो अत्यंत दुख एवं चिंता का विषय है।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि इंटरनेट पर लोगों के असीमित पहुंच के कारण बड़ी संख्या में बच्चे एवं युवा अश्लील, हिंसक एवं अनुचित सामग्री देख रहे हैं। कई मामलों में दुष्कर्म की घटनाओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया तथा व्हाट्सएप,फेसबुक आईडी पर प्रसारित कर दिए जा रहे हैं, विशेष रूप से बच्चे एवं कम उम्र के कुछ युवाओं के मस्तिष्क को इस तरह की सामग्री गंभीर रूप से प्रभावित करती है। इसके अतिरिक्त सामग्री के उपयोग से कुछ लोगों की मानसिकता नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रही है। जिससे अनेक सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं तथा महिलाओं के प्रति अपराधों में वृद्धि हो रही है।

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा है कि मेरे विचार से अभिव्यक्ति एवं विचारों की स्वतंत्रता के नाम पर इस तरह की अनुचित सामग्री की असीमित उपलब्धता उचित नहीं है। साथ ही विभिन्न हितधारकों यथा अभिभावकों, शैक्षिक संस्थानों एवं गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से व्यापक जागरूकता अभियान चलना भी आवश्यक है।