Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured कैमूर पटना बिहार अपडेट

पुलिस सेवा संघ ने की जख्मी डीएसपी व जवानों के बेहतर ईलाज की मांग

पटना : बिहार पुलिस सेवा संघ के अध्यक्ष व एएसपी राकेश दुबे आज पटना के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां से मिले और मोहनिया के रामगढ़ थाने पर असमाजिक तत्वों द्वारा किये गये हमले में जख्मी हुए डीएसपी रघुनाथ सिंह की बेहतर और समुचित चिकित्सा कराने की मांग की।
आईजी नैय्यर हसनैन खां ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आश्वासन दिया कि जख्मी डीएसपी रघुनाथ सिंह सहित तमाम घायल पुलिसकर्मियों का समुचित और बेहतर इलाज पुलिस महकमा करवाएगा। इलाज में रूपये या खर्चे के चलते कोई बाधा नहीं होगी। आईजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाजरत डीएसपी एवं अन्य पुलिसकर्मियों की देखरेख करने के लिए एक पुलिस पदाधिकारी और दो पुलिसकर्मियों को वाराणसी भेजने का आदेश कैमूर एसपी फरगोद्दीन को दिया है। मालूम हो कि जख्मी डीएसपी, पटना जिले के रानीतलाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव निवासी हैं। उनका इलाज बनारस के अस्पताल में चल रहा है।
इसके पूर्व कटिहार के एक डीएसपी को भी काफी चोट लगी थी। उस समय भी एसोसिएसन का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस के वरिय अधिकारियों से मिलकर बेहतर इलाज का आग्रह किया था।
रमाशंकर