Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending औरंगाबाद देश-विदेश बिहार अपडेट

छठ प्रसाद बनाते वक्त सिलेंडर की आग बुझाने को जैसे ही पुलिस ने पानी डाला हुआ धमाका, 20 गंभीर

पटना : औरंगाबाद शहर के साहेबगंज मुहल्ले में आज शनिवार को तड़के करीब 3 बजे छठ पूजा का प्रसाद बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से कुल 30 लोग बुरी तरह झुलस गए जिनमें 20 की हालत काफी नाजुक है। घायलों में 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो वहां सूचना पर पहुंचे थे। बताया जाता है कि करीब 25 लोग 70% से ज्यादा जल गए हैं। यह हादसा अनिल गोस्वामी के घर पर हुआ जहां परिवार वाले छठ का प्रसाद बना रहे थे।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले जिस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था, उससे रिसाव होने लगा। फिर उसमें आग लग गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब आग लगे सिलेंडर पर उसे बुझाने के लिए पानी डाला तो अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के बाद वहां इकट्ठी भीड़ में शामिल लोगों समेत पुलिसवाले भी आग की चपेट में आ गए। आग की वजह से घर में रखा सारा सामान भी पूरी तरह खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल से करीब 20 गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर किये जाने की सूचना है। घायलों में महिला सिपाही प्रीति कुमारी, डीएपी अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैफ जवान मुकुंद राव, जगलाल प्रसाद, ड्राइवर मो० मोज्ज्म एवं शाहगंज मुहल्ले के नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल ओड़िया, गया ज्वेलर्स के पंकज वर्मा, राजीव कुमार, मो० शाब्दिर, मो० असलम, सुदर्शन, अरियन गोस्वामी, मो० छोटू आलम, अनिल कुमार, शाहनवाज सहित करीब 30 से अधिक लोग शामिल हैं।