पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह शनिवार की देर रात पटना स्थित अपने सरकारी आवास से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन अनंत सिंह को इसकी भनक लग गई और वे आवास के पिछले दरवाजे से भाग निकले। उधर अनंत सिंह के घर से एके 47, कारतूस और ग्रेनेड बरामद होने के बाद सेना, एनआईए और एटीएस के अधिकारी एक रॉकेट लांचर, एक एलएमजी और एक दर्जन एके 47 सहित कई अन्य घातक हथियारों की खोज में जुट गईं हैं। मालूम हो कि अनंत के आवास से हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद सेना को भी जांच में शामिल किया गया है।
कुख्यात छोटन गिरफ्तार, विधायक का मोबाइल मिला
पुलिस ने अनंत के सरकारी आवास से एक अन्य वांटेड क्रिमिनल छोटन समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। छोटन पर हत्या के 22 मामले दर्ज हैं। पुलिस को छोटन के पास से विधायक अनंत सिंह का मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसमें से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट परवेज चांद का नबर मिला है। परवेज चांद फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।
पुलिस की यह कार्रवाई ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा और सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी के नेतृत्व में हुई। पुलिस को अनंत सिंह के घर में दाखिल होने के लिए करीब 30 मिनट इंतजार करना पड़ा। संभवत: इसी दौरान अनंत सिंह पीछे के दरवाजे से फरार हो गए। पुलिस को वहां अनंत सिंह की पत्नी मिली जिसने विधायक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
घर से एके—47 और हैंड ग्रेनेड हुए थे बरामद
विदित हो कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह के बाढ़ में लदमा स्थित पैतृक आवास से एक एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया था, जिसके बाद उनके खिलाफ
अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। बाहुबली विधायक के ऊपर दर्जनों हत्या और हत्या के प्रयास के केस चल रहे हैं।