बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस फायरिंग, 1 की मौत

0

कटिहार/पटना : कटिहार के बारसोई में बिजली से परेशान ग्रामीणों की विरोध-प्रदर्शन कर रही भीड़ पर आज बुधवार को पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में कुल तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर है जबकि पुलिस ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने अचानक उनके विरोध—प्रदर्शन पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 5 लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। फायरिंग के बाद से इलाके में भारी तनाव है और एसपी खुद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल लेकर पहुंचे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बारसोई इलाके में बिजली के कई दिनों से नदारद रहने के चलते कई गांवों के ग्रामीण काफी परेशान थे। आज बुधवार को उनका धैर्य टूट गया और उन्होंने बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन शीघ्र ही काफी उग्र हो गया। इस क्रम में ग्रामीणों ने वहां की सड़क जाम कर दी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची जिससे ग्रामीणों की झड़प हो गई। इसी के बाद भीड़ उग्र हो गई जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here