जज पर हमला मामले में पुलिस की सफाई, नहीं हुई फायरिंग

0

पटना : बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। राज्य के अंदर कानून व्यवस्था सही ढंग से काम करें इसके लिए राज्य के मुखिया लगातार मैराथन बैठक कर रहे हैं। इसके बावजूद राज्य के अंदर अपराधियों अब मुख्यमंत्री के गृह जिले में जज को निशाना बना रहें हैं । हालांकि पुलिस विभाग द्वारा यह कहा जा रहा है कि जज के गाड़ी पर पथराव हुआ था लेकिन फायरिंग नहीं हुई थी।

दरसअल हिलसा कोर्ट में पदस्थापित एडीजे-वन जयकिशोर दुबे कोर्ट से अपने आवास लौट रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ पथराव कर गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद अपराधियों ने भागने के दौरान तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। फायरिंग की जगह पर पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है।

swatva

हालांकि अब पुलिस विभाग द्वारा इस मामले में सफाई पेश करते हुए कहा गया कि जज की गाड़ी पर हमला तो हुआ लेकिन फायरिंग नहीं हुई है।

पुलिस विभाग ने कहा कि हिलसा अनुमंडल न्यायालय के एडीजे-1 के वाहन पर हमला की जांच एसडीओ और एसडीपीओ से कराई गई है । संयुक्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार न्यायाधीश की गाड़ी पर हमला के बाद उस जगह पर गैस गाड़ी के चालक के साथ मारपीट और लूटपाट में फायरिंग की गई। दोनों अलग-अलग घटना है जिसका आपस में कोई संबंध नहीं है।

पुलिस विभाग ने कहा कि एडीजे-1 की गाड़ी पर हमला के तुरंत बाद उसी जगह पर एक गैस गाड़ी के चालक पंकज कुमार के साथ मारपीट एवं लूटपाट के क्रम में ही अपराधियों ने दो चक्र फायरिंग की थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। लिहाजा न्यायाधीश की गाड़ी पर फायरिंग नहीं की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here