बिहार में जहरीली शराब से फिर 6 की मौत, 14 गंभीर

0

पटना : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया है। सीवान में बीती रात से आज सोमवार की सुबह तक कुल 6 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है जबकि 14 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि सीमावर्ती गोपालगंज जिले में भी कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ गंभीर हैं। घटना के बाद से ही सीवान व गोपालगंज जिला प्रशासन के हाथ—पांव फूले हुए हैं।

सीवान में हुई घटना, कई की रोशनी गई

जानकारी के अनुसार कल रविवार की शाम सीवान के लकड़ी नबीगंज थाने के भोपतपुर और बाला गांव के कुछ लोगों ने जहरीली दारू का सेवन किया था। रात में कुछ लोगों की हालत बिगड़ने लगी और 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इसके बाद रात से ही एक-एक कर मरीज सदर अस्पताल आने लगे। एक व्यक्ति ने अस्पताल के गेट पर तो दो लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई। बाकी की मौत आज सोमवार की सुबह होने की सूचना है।

swatva

परिजनों के मीडिया से बात करने पर रोक

अभी डेढ़ माह पूर्व ही छपरा में 70 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। प्रशासन ने इस मामले में अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है और परिजन के मीडिया से बात करने पर भी रोक लगा दी गई है। फिलहाल सीवान सदर अस्पताल और दोनों प्रभावित गांवों में पुलिस तैनात की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here