Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

पीएम की घोषणा से गरीबों में खुशी: नंद किशोर यादव

पर्व त्योहार से भरे 5 माह तक साढे आठ करोड़ गरीबों को मिलेगा मुफ्त में अनाज

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहाकि प्रदेश के उन गरीबों के मन में खुशी के दीप जल रहे हैं, जो कोरोना व लाॅकडाउन के कारण अर्थाभाव में थे और पर्व-त्योहार उल्लास के साथ मनाने की चिन्ता से ग्रस्त थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवंबर अर्थात् छठ पर्व तक ऐसे परिवार को निःशुल्क अनाज देने की घोषणा कर उन्हें चिन्तामुक्त कर दिया है।

यादव ने कहा कि बिहार में गरीब हों या अमीर, उनके लिए विजयादशमी, दीपावली और छठ पर्व का बड़ा महत्व है। भगवान भास्कर का दो-दिनी अनुष्ठान छठ पर्व बड़े ही श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जाता है। पर्व-त्योहार के वक्त जरूरत और खर्च में संभावित वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवम्बर तक विस्तार कर बड़ा ही पुनीत कार्य किया है। इसके लिए बिहारवासियों की ओर से हार्दिक आभार।

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लगे लाॅकडाउन को लेकर बीते तीन माह की अवधि में भारत सरकार ने खाद्यान्न एवं नकद के रूप में बिहार के गरीबों को 11,744 करोड़ रूपये की मदद की है, जिसके तहत 6000 करोड़ रूपये का खाद्यान्न सूबे के 8 करोड़ से अधिक गरीबों के बीच वितरित किया गया है ।

यादव ने कहा कि इस श्रावण जैसे पवित्र माह से प्रारंभ होकर लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व (नवंबर) तक गरीबों के घर प्रति माह प्रति व्यक्ति 5-5 किलो अर्थात 25 किलो चावल या गेहूं और एक-एक किलो चना अर्थात 5 किलो चना का इस 5 माह के भीतर वितरण किया जायेगा। इससे पूर्व अप्रैल से जून तक गरीबों के बीच भारत सरकार द्वारा निःषुल्क अनाज दिये जाने से इस वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।