PMO ने बिहार पुलिस से पूछा, निकम्मे पति को DSP ने कैसे बना दिया IPS?
नयी दिल्ली/पटना : बिहार के भागलपुर जिला स्थित कहलगांव की एसडीपीओ रेशू कृष्णा के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय ने जांच बैठा दी है। एसडीपीओ पर अपने निकम्मे पति को आईपीएस की वर्दी पहनाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डालने का आरोप है। राज्य सरकार से पीएमओ ने कहा है कि उक्त एसडीपीओ के खिलाफ यदि जांच में आरोप सत्य पाये जाते हैं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रिपोर्ट केंद्र को भेजा जाए।
बजाप्ता वर्दी पहनाकर फोटो सोशल मीडिया पर डाला
दरअसल, एसडीपीओ ने पिछले दिनों अपने पति संग वर्दी में फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। किसी ने इस बात की शिकायत सीधे पीएमओ से कर दी। पीएमओ से जांच का आदेश आने के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एसडीपीओ रेशू कृष्णा के पति कुछ भी नहीं करते हैं। लेकिन रेशू कृष्णा ने अपने पति के साथ जो तस्वीरें साझा की, उसमें उनके पति बकायदा आईपीएस की वर्दी पहने दिख रहे हैं।
प्रधानमंत्री ऑफिस ने पूछा है कि एसडीपीओ रेशू कृष्णा के पति कुछ भी काम नहीं करते हैं तो उन्होंने IPS की वर्दी कैसे पहनी है? पत्र में कहा गया कि रेशू कृष्णा कहती हैं कि उनके पति आइपीएस हैं और पीएमओ में तैनात हैं। इधर सूत्रों ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय ने जांच में एसडीपीओ के खिलाफ शिकायत को सही पाया है। अब पुलिस मुख्यालय कहलगांव एसडीपीओ पर कानून कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।