Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पीएमसीएच से सिवान की कोरोना संदिग्ध फरार, तबलीगियों ने बढ़ाई टेंशन

पटना : पीएमसीएच पटना से एक कोरोना संदिग्ध महिला के फरार होने की खबर है। यह महिला सिवान की रहने वाली है और बीती रात सैंपल लिये जाने के बाद उसका अस्पताल में कोई ट्रेस नहीं मिल रहा। यह खबर जैसे ही फैली पूरे पीएमसीएच में हड़कंप मच गया और पुलिस को उसकी तलाश में लगाया गया। अभी तक उक्त महिला का पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार सिवान की रहने वाली इस महिला को निमोनिया की शिकायत थी। उसमें कोरोना के भी लक्षण पाए गए थे। प्राथमिक जांच और उसके सैंपल लेने के बाद डाक्टरों ने उसे पीएमसीएच के ही टाटा वार्ड में भर्ती होने को भेजा। लेकिन उसके परिजन उसे लेकर बिना बताए फरार हो गए।
इसबीच राज्य में कोरोना के सिवान कनेक्शन को छोड़ दें तो ताजा मामलों में तबलीगी कनेक्शन बड़े प्रसारक के तौर पर उभर रहा है। आज भी कई तबलीगी बिहार के विभिन्न जिलों में छिपे हुए हैं। नवादा और बेगूसराय में जो नए 4 मामले सामने आये हैं, उन सभी का तबलीगी कनेक्शन रहा है। ऐसे में प्रशासन अब तबलीगी कनेक्शन पर काफी फोकस कर रहा है। उनके बारे में खुफिया सूचना भी जुटाई जा रही है क्योंकि अब बिहार को सबसे ज्यादा खतरा इन छिपे हुए तबलीगी लोगों से ही होने की आशंका जताई जा रही है।