Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

पीएमसीएच के गेट पर युवक ने केंद्रीय मंत्री चौबे पर फेंकी स्याही

पटना : राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच में डेंगू के मरीजों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के चेहरे पर आज मंगलवार को एक युवक ने स्याही फेंक दिया। मंत्री चौबे जब मरीजों से मिलकर बाहर निकल रहे थे तभी गेट के पास युवक ने यह हरकरत की और वहां से भाग निकला। ब्लू स्याही के छींटे मंत्री जी के चेहरे, कपड़े और गाड़ी पर पड़़े।

मंत्री ने इशारों में पप्पू यादव पर लगाए आरोप

बताया जाता है कि अश्विनी चौबे मरीजों से मिलने के बाद गेट पर मीडिया से करने को आगे बढ़े। उसी समय नीली शर्ट पहने युवक ने सबके सामने उनपर स्याही फेंकी और भागने लगा। मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसका पीछा किया लेकिन युवक फरार होने में सफल रहा।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि ये उन लोगों का काम है जो गंंदा काम करते हैं। अपराध करते हैं और बड़े नेता बनने की ख्वाहिश रखते हैं। उनके ही इशारों पर ये सब हुआ है। साफ है कि मंत्री अश्विनी चौबे का इशारा जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की तरफ था।

डेंगू मरीजों को देखन गए थे

इधर मंत्री पर स्याही फेंकने वाले युवक का नाम निशांत झा बताया जाता है। बाद में वह एक मीडिया चैनल पर भी आया और उसने दावा किया कि वह जाप का युवा प्रदेश का सचिव है। जलजमाव की नारजगी में आकर उसने यह कदम उठाने की बात कही। उसने यह भी कहा कि मैंने जो किया, सही किया। इसका उसे कोई अफसोस नहीं है।
अब ऐसे में यह सवाला भी उठता है कि सुरक्षाकर्मियों से घिरे केंद्रीय मंत्री के साथ ऐसी घटना हो जाती है, तब आमलोगों की हिफाजत कैसे होती होगी। आज का वाकया मंत्री की सुरक्षा में भारी चूक के रूप में सामने आयी है।