पीएमसीएच के डॉक्टर की डेंगू से मौत, मकेर के रहने वाले थे

0

छपरा : सारण जिले के मकेर प्रखंड निवासी और पटना स्थित पीएमसीएच में कार्यरत डा. विनय कुमार की डेंगू की चपेट में आने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। बताते चलें कि डॉ विनय कुमार पटना पीएमसीएच में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। वे मकेर बाजार के डॉक्टर सत नारायण प्रसाद के बड़े पुत्र थे जो पटना के पीएमसीएच में एमबीबीएस, एमडी की डिग्री प्राप्त करने के बाद औषधि विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। पिछले दिनों तबीयत खराब होने पर उन्हें पहले तो पीएमसीएच, फिर पटना के रुबन हॉस्पिटल में दिखाया कराया गया था। वहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बाहर ले जाने की बात कही। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल ले गए, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here