Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

PMCH के डॉक्टर की कोरोना से मौत, DM आफिस के कई कर्मी संक्रमित

पटना : राजधानी पटना स्थित बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के एक डॉक्टर की मौत कोरोना से होने की खबर है। पीमसीएच के ईएनटी विभाग में पदस्थापित डॉक्टर एन के सिंह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाये गए थे। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था जहां वे वेंटिलेटर पर थे। बिहार में कोरोना के विकराल होने का आलम यह है कि सूबे के मुख्य सचिव से लेकर पटना डीएम आफिस के भी कई कर्मी पॉजिटिव मिले हैं।

जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव के सेल के पांच कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पुराना सचिवालय स्थित उनके कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। पुराना सचिवालय के 33 कर्मियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। इनमें पांच पॉजिटिव आए हैं।

इधर पटना के डीएम आफिस स्थित गोपनीय शाखा और अन्य विभागों के 14 कर्मियों के कोरोना से संक्रमित होने की सूचना है। बीते दिन एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से हुई जांच में डीएम कुमार रवि के गोपनीय शाखा और अन्य विभाग के 14 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें गोपनीय शाखा और अन्य विभागों नौ कर्मी, पांच सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। खास बात है कि गोपनीय शाखा के संक्रमित कर्मियों में से अधिकांश में कोरोना वायरस के कई लक्षण नहीं हैं।