PMCH कोरोना वार्ड की शिकायत करने गई महिला की बोलते-बोलते मौत, वीडियो वायरल
पटना : बिहार की राजधानी पटना में कोरोना किस कदर खतरनाक रूप ले चुका है, इसकी बानगी आज सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के एक वायरल वीडियो से मिलता है। इस वीडियो में एक कोरोना पीड़ित महिला अस्पताल अधीक्षक के आफिस में अपने कोरोना वार्ड की दिक्कतें बोलते—बोलते अचानक मौत का शिकार हो गई। इसके बाद अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव महिला अधीक्षक कार्यालय में अपने कोरोना वार्ड की बदइंतजामी की शिकायत करने गई थी। लेकिन बोलते—बोलते ही उसकी वहीं मौत हो गई। वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। अस्पताल अधीक्षक विमल कारक पहले तो इस तरह की घटना से इनकार करते रहे, फिर उन्होंने सफाई दी कि महिला नवादा निवासी थी जिसे कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था। वहीं उसकी मौत हो गई। लेकिन उसके परिजनों ने कोरोना पॉजिटिव महिला का शव मेरे कार्यालय में ला कर रख दिया और हंगामा करने लगे।
इधर कोरोना मरीज का शव घंटों तक अधीक्षक कार्यालय के अंदर रखा रहा, लेकिन कोई डर से उसे हटा नहीं रहा था। बाद में, अधीक्षक के आने के बाद मामला शांत हुआ। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं किए जाने के कारण महिला की मौत हो गई।