पीएम सम्मान निधि से उत्साहित किसानों ने मनाई खास होली

0

पटना सिटी : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू करने के उपलक्ष्य में भाजपा किसान मोर्चा ने पटना सिटी के गुलजारबाग हाट में ढोल—तासा, बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाला। इसमें बड़ी संख्या में भाग लेकर किसानों ने अपनी खास होली मनाई। एक—दूसरे को अबीर, गुलाल लगाया तथा नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए व प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।
जुलूस का नेतृत्व करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बताया कि बिहार के 73 हजार किसानों सहित देश के 1 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पहली किस्त अकाउंट में डाल दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों का पैसा सीधे किसानों के अकाउंट में जाएगा। श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गरीब किसानों की आय दोगुनी करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू किया है। साथ ही उन्होंने सिंचाई एवं पटवन के लिए अलग से बिजली फिडर, सौर पैनल द्वारा सिंचाई का प्रबंध भी किया है। किसा कैसे स्वस्थ रहें, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा के द्वारा 13 लाख गरीब परिवारों को लाभ दिया गया है। प्रधानमंत्री किसानों का जीवन स्तर उठाने के लिए कटिबद्ध हैं।
जुलूस में पटना महानगर अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, महामंत्री राजु मेहता, सुरेश सिंह पटेल, नवल किशोर सिन्हा, मनोज यादव, विनय केसरी, नंदन कृष्ण मेहता, सीताराम मेहता, उमा पासवान, शक्ति पासवान, मनीष कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, शैलू सिंह सहित सैकड़ों लोग शरीक हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here