हुनर की पहचान को लेकर हुआ PM नेशनल अपरप्रेंटिस मेले का आयोजन, इन कंपनियों ने ली हिस्सेदारी
हाजीपुर : राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर में प्रधान मंत्री नेशनल अपरप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 17 कंपनियों ने हिस्सेदारी ली। इनमें कुछ मुख्य कंपनी जैसे परम स्किल्स,विजन इंडिया , एक्स इंटरप्राइजेज इत्यादि थी।
इस मेले में लगभग 204 छात्रों ने हिस्सेदारी ली है। जिनमें से 70 महिला आवेदकों ने मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता असिस्टेंट डायरेक्टर एप्रेंटिस मुजफ्फरपुर हरेराम मंडल जी ने किया उन्होंने एप्रेंटिस ट्रेनिंग की बारीकियों को को समझाया।
कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर के प्राचार्य प्रभात चंद्र प्रकाश ने बच्चों को अप्रेंटीशिप ट्रेनिंग हेतु प्रेरित किया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माहनार की प्राचार्या सुगंधा ने बच्चों को इस मेले के महत्व को समझाया साथ ही सलेक्शन हेतु सभी को प्रेरित किया । कार्यक्रम में संस्थान के सभी अनुदेशक उपस्थित थे।