व्हाट्सएप पर PM मोदी के मर्डर की धमकी वाला पोस्ट किया वायरल, युवक अरेस्ट
पटना : पुलिस ने मधुबनी में व्हाट्सएप पर पीएम मोदी को गोली मारने की धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहन यादव सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह मोदी सरकार की अग्निपथ स्कीम से बहुत नाराज बताया जा रहा है। उसने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की हत्या करने संबंधी एक पोस्ट लिखा और उसे वायरल कर दिया।
अग्निपथ स्कीम से नाराज युवक की कारस्तानी
पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने मोहन यादव को झंझारपुर के आरएस ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहन यादव मधुबनी के मनीगाछी अंतर्गत बहोरवा गांव का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस के अनुसार मोहन ने पीएम के बिहार दौरे के दौरान ‘एग्जाम पेंडिंग’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर अपना धमकी वाला पोस्ट डाला और उसे वायरल किया। उसने पोस्ट में लिखा कि—कल पीएम को गोली मार देना, या तो एग्जाम लो नहीं तो जान से जाओगे।
जानकारी मिली है कि इस व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन सहरसा का रहने वाला है। व्हाट्सएप नंबर से पोस्ट वायरल होने के बाद आरएस ओपी पुलिस को साइबर सेल से जानकारी मिली। इसके बाद मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाने पर आरोपी का लोकेशन एक क्लीनिक के पास मिला और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।