Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

72 के हुए पीएम मोदी, मप्र के कुनो में नामीबिया से आये 8 चीतों को जंगल में छोड़ा

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को 72 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने नमीबिया से बतौर गिफ्ट भारत आये 8 चीतों को मध्यप्रदेश में ग्वालियर के निकट कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा। कभी चीतों का घर रहे भारत में चीते लुप्त हो गए थे। अब इन चीतों के आने से एक बार फिर भारतीय चीतों की प्रजाति को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कूनो नेशनल पार्क में चीतों को किया मुक्त

इन सभी चीतों में रेडियो कॉलर लगे हुए हैं और इनमें से दो नर हैं और पांच मादा। पीएम मोदी ने चीतों को पिंजरों से मुक्त करने के बाद एक वीडियो संदेश में कहा कि चीते हमारे मेहमान हैं। उन्हें देखने के लिए कुछ समय तक धैर्य रखना होगा।

दिग्गजों ने ट्वीट कर पीएम को दी बधाई

इसबीच पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज विपक्ष और भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामना दी। इन नेताओं में राहुल गांधी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरविंद केजरीवाल आदि प्रमुख हैं।