पीएम मोदी ने की तेलिहर के ग्राम प्रधान से बात, नीतीश ने ये कहा…
पटना/खगड़िया : प्रधानमंत्री मोदी ने आज प्रवासी श्रमिकों के लिए 50,000 करोड़ की रोजगार गारंटी वाली गरीब क्याण योजना की शुरुआत बिहार के खगड़िया के तेलिहर गांव से करने के बाद वहां के ग्राम प्रधान से बात की। तेलिहर पंतायत के ग्राम प्रधान अनिल सिंह से प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान गांव लौटे लोगों के बारे में जानकारी ली। ग्राम प्रधान ने पीएम से प्रवासी मजदूरों द्वारा रोजगार के लिए उनके क्या ख्याल हैं, इसे शेयर किया।
योजना की शुरुआत से पहले पीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैंने बिहार लौटे मजदूरों से लगातार बात की। मुझे लगा कि वे काम के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहते। केंद्र की अगुवाई में शुरू होने वाली यह योजना उन प्रवासी श्रमिकों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी जो अभी दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का तहे दिल से शुक्रिया किया।
विदित हो कि केंद्र सरकार की इस योजना में छह राज्यों के 116 जिले शामिल किये गए हैं। इनमें से हर जिले में कोरोना काल के दौरान शहरों से वापस होने वाले मजदूरों की संख्या 25,000 से ज्यादा है। इनमें बिहार के 32 जिले, जबकि उत्तर प्रदेश के 31 जिले शामिल हैं।