पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा, इन चीजों पर हो विशेष फोकस

0

दिल्ली : भारत समेत सारी दुनिया इस वक्त कोरोना के आतंक से ग्रस्त है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस की महामारी दुनियाभर में अपना विकराल रूप दिखा रही है। भारत को कोरोना की कैद से आजाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर डटे हुए हैं।

इसी सिलसिले में आज प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में टेस्ट, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वॉरन्टीन पर विशेष फोकस होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए मिलकर रणनीति तैयार करनी होगी।

swatva

प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना संदिग्धों की ट्रैकिंग, निजामुद्दीन मरकज के संदिग्ध मामलों की पहचान कर उनको क्वॉरन्टीन करने की बात कही। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का होना अतिआवश्यक है। इसके आलावा उन्होंने मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल वर्कफोर्स को मजबूत करने को लेकर चर्चा की।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत महाराष्ट्र, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मेघालय, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड सहित दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here