Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पीएम मोदी ने फिर चौंकाया, लद्दाख दौरा कर चीन को दिया अहम संदेश

लद्दाख/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को एक बार फिर देश—दुनिया को चौंका दिया। चीन से सीमा पर गलवान घाटी में हुई झड़प के 18 दिन बाद आज अचानक प्रधानमंत्री लेह पहुंचे। यहां उन्होंने आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान वे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती जख्मी सैनिकों से भी मिले। इस दौरे के दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे भी मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी लेह एयरपोर्ट पर उतरे। फिर वहां से निमू में बनी फॉरवर्ड पोस्ट पर गए। वहीं मोदी ने ताजा हालातों की जानकारी ली। बॉर्डर पर भारत और चीन की तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सरप्राइज दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह अचानक लद्दाख पहुंचे जहां उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाने के साथ ही चीन—पाक समेत दुनिया को भी बिना कुछ कहे अहम संकेत दिया। पीएम मोदी के इस दौरे की तस्वीरें अब सामने आने लगी हैं।

पीएम मोदी का यह दौरा चीन को संदेश भी है कि देश फौज के साथ खड़ा है। पीएम मोदी के साथ इस दौरे पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एम एम नरवणे भी मौजूद रहे।