पीएम मोदी की अपील के बाद बिहार में तेज हुई जुबानी जंग, जानिए किसने क्या कहा?

0

पटना : सपूर्ण भारतवर्ष में कोरोना संकट को लेकर 21 दिनों का लॉक डाउन जारे है। लोग बिना किसी कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पूरे देश भर में लॉक डाउन के आदेश के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर देश की जनता को वीडियो संदेश के माध्यम से सम्बोधित किया। साथ ही साथ मोदी ने देशवासियों से अपील किया कि आगामी रविवार अर्थात 5 अप्रैल को देश की जनता अपने घर की लाइट बंद कर बालकनी ,आँगन , छत पर जाके रात के 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया ,मोमबती , टोर्च , मोबाइल की फ्लेश लाइट जलाएं।

पीएम के अपील के बाद बिहार में शुरू हुई ट्विटर वॉर

Twitter launches its controversial 'Hide Replies' feature in the ...देश के प्रधानमंत्री की अपील के बाद बिहार में ट्वीटर वॉर शुरू हो गई है। सबसे पहले बिहार कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम मोदी पर बड़ा अटैक किया है। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि सतयुग में भगवान श्री राम अयोध्या वापस आये थे तो अयोध्या वासी दिया जलाकर दीवाली मनाए थे। इस युग मे भारत मे कोरोना आया है तो हम भारतवासी दिया जला कर दीवाली मनाएंगे। वहीं राजद नेता और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि दीया ,मोमबती , टोर्च , मोबाइल की फ्लेश लाइट की जगह लालटेन भी जला सकते हैं।

swatva

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने किया पलटवार

After row, Sushil Modi supports Nitish as 'captain' in Bihar polls ...राजद नेता के ट्वीट पर बिहार भाजपा के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीटर के माध्यम से ही जबाब देते हुए कहा अब लालटेन का ज़माना चला गया। गाँव में भी घर-घर बिजली पहुँच गयी है। दीया ,मोमबत्ती हिंदू, ईसाई पूजा के लिए रखते है। मोदी जी के डिजिटल इंडिया के बाद मोबाइल सब के पास है। इसलिए पीएम ने लालटेन का ज़िक्र नहीं किया। समझे बबुआ ? तेजप्रताप के ट्वीट पर कुछ जनता ने भी ट्वीट करते हुए बोलै की अभी भारत में लॉक डाउन है लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे और लालटेन में तेल नहीं है तो लालटेन कैसे जलेगी साहब।

भारत में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

Coronavirus Noida update: 7 more test positive for COVID-19 in ...भारत में कोरोना संक्रमित लोगो की तादात बढ़ती ही जा रही है। देश बी हर में अब तक 2,301 मामले सामने आ चुके है। जबकि इस से अबतक 56 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस वायरस से बचने का एक मात्र उपाय है सामाजिक दूरी बस इसको बनाये रखें। देश के प्रधानमंत्री ने भी आज अपने सम्बोधन में यही अपील जनता से भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here