PM मोदी के डुप्लीकेट के आगे पानी भर रहे पप्पू और कुशवाहा जैसे आधा दर्जन भावी CM!
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार हर कोई मुख्यमंत्री ही बनना चाहता है। भले ही बिहार के अधिकतर भावी मुख्यमंत्रियों के पास अपनी कोई मुकम्मल पार्टी नहीं हो और न संख्याबल के हिसाब से उनके साथ पर्याप्त कैंडिडेट और नेता। लेकिन सभी सीएम बनना चाहते हैं। दो—तीन नाम तो जरूर हर लिहाज से फिट एंड फाइन हैं, जैसे—एनडीए के नीतीश कुमार, राजद के तेजस्वी यादव और लोजपा के चिराग पासवान। मगर पप्पू यादव, उपेंद्र कुशवाहा सरीखे नेताओं की बात क्या की जाए। वैसे तो ये भी खुद को भावी सीएम घोषित कर रहे हैं। लेकिन उन जैसे भावी मुख्यमंत्रियों में जो सबसे ज्यादा आकर्षण इस चुनाव में लूट रहे हैं उनमें दो नाम सभी के बीच चर्चा का बाएस बने हुए हैं। इनमें एक तो पीएम मोदी के हमशक्ल और गोपालगंज से चुनावी ताल ठोंक रहे अभिनंदन पाठक हैं, वहीं दूसरी भावी सीएम कैंडिडेट बांकीपुर से चुनाव में खड़ी पुष्पम प्रिया चौधरी हैं। इन दोनों में भी पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन अपने जैसे अन्य भावी सीएम से कहीं ज्यादा लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
गोपालगंज में हथुआ से लड़ रहे अभिनंदन ने लूटा आकर्षण
पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन गोपालगंज में हथुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। उन्होंने विधायकी के साथ ही इस बार चुनाव में जीतने के बाद सीएम पद के लिए भी अपना स्वघोषित दावा ठोंक दिया है। अभिनंदन के अनुसार विधायक बनने के बाद उन्हें सीएम बनाना सभी विपक्षी पार्टियों के लिए मजबूरी हो जाएगी। हथुआ विधानसभा सीट से नामांकन करने के बाद अभिनंदन ने कहा कि उनकी लड़ाई विकास की लड़ाई है। चुनाव जीतते ही वे पटना जाएंगे और मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश कर देंगे। अमीरी और गरीबी के फासले को दूर करने के वायदे के साथ अब वे खुद अकेले ही अपने प्रचार में जुट गए हैं।
पीएम मोदी हैं आदर्श इसलिए करते हैं स्टाइल की कॉपी
अभिनंदन ने प्रधानमंत्री जैसा खुद के दिखने के बारे में बताते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वे यूपी की राजधानी लखनऊ की संसदीय सीट से भाजपा के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे। उनका घर यूपी के सहारनपुर में है। अब वे बिहार में हथुआ से विस चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी ससुराल गोपालगंज के सवनाहा गांव में है जहां उन्हें ससुराल में ससुर की तरफ से जमीन मिली हुई है। वे यहीं रहते हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री उनके आदर्श पुरूष हैं। इसलिए वे उनकी स्टाइल की कॉपी करते हैं और इस बात का उन्हें गर्व है।
बांकीपुर से ताल ठोंक रही पुष्पम भी चर्चा के केंद्र में
बिहार के भावी सीएम की उभरती लिस्ट में सुर्खियां बटोरने वाली दूसरी कैंडिडेट हैं पुष्पम प्रिया चौधरी जो राजधानी पटना में बांकीपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतरी हैं। उभरती हुई स्वघोषित सीएम कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी ने पहली बार मार्च, 2020 में राजनीति में पदार्पण किया। तमाम विज्ञापन छपवाने के बाद उन्होंने प्लुरल्स पार्टी बनाई और चुनावी मैदान में कूद गईं। अब उन्होंने राजनीति में आते ही खुद को बतौर मुख्यमंत्री पेश कर दिया। पुष्पम प्रिया चौधरी जदयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की पुत्री हैं।