Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पीएम मोदी ने रतन टाटा को दी यह अहम जिम्मेदारी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने देश के जाने माने उद्योगपति और टाटा समूह के मालिक रतन टाटा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी नियुक्त किया है। पीएम केयर्स फंड बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में रतन टाटा के अलावा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस केटी थॉमस, पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा को ट्रस्टी बनाया गया।

पीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए नामित ट्रस्टी बनाये गए हैं। बैठक के दौरान फंड की मदद से सरकार द्वारा की गई पहलों की जानकारी दी गई। बताया गया कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के जरिए 4345 बच्चों की सहायता की जा रही है।

इस दौरान पीएम ने कहा कि नए ट्रस्टी और सलाहकारों के आने से पीएम केयर्स फंड के काम को नया एप्रोच मिलेगा। ट्रस्ट की तरफ से सलाहकार समूह में सदस्यों को भी नामित किया गया। इनमें पूर्व कैग राजीव महर्षि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति, इंडिकॉर्प्स और पिरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह शामिल है।