PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, तेजस्वी को देनी पड़ी सफाई

0

नयी दिल्ली/पटना : आज शुक्रवार को पीएम मोदी ने रोजगार मेला के तहत देशभर के 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसे लेकर जहां रोजगार पाने वाले बिहार के युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया, वहीं बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी बिहार में युवाओं को 10 लाख नौकरी देने के अपने वादे पर सफाई देनी पड़ी।

पीएम मोदी ने युवाओं से किया संवाद

नयी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2023 के पहले रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इसमें पीएम ने सरकारी विभागों में नवनियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इस कार्यक्रम में बिहार से आने वाले युवाओं को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नियुक्ति पत्र दिया। मौके पर पीएम मोदी ने बिहार समेत देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले युवाओं से सीधा संवाद भी किया।

swatva

युवाओं से वादे पर तेजस्वी की सफाई

गिरिराज सिंह ने इस मौके पर पीएम मोदी के दूरदर्शी सोच और बेहतर कदमों को युवाओं के सामने रखते हुए उनसे देश की उन्नति में अपना योगदान ईमानदारी पूर्वक करने को कहा। इधर केंद्र द्वारा युवाओं को इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र देने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम ने बयान दिया कि केंद्र सरकार महज दिखावा कर रही है। बिहार की आबादी लगभग 12 करोड़ है। हम लोग तो राज्य में लाखों लोगों को नौकरी दे रहे हैं। केंद्र सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। पूरे देश में केंद्र सरकार दिखावा और नौटंकी कर रही है। आगे तेजस्वी ने यह स्वीकार किया कि रोजगार पर चर्चा तो अच्छी बात है, इस पर तो बात होनी ही चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here