रूस और यूक्रेन विवाद पर PM मोदी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, रक्षा और गृह समेत ये मंत्री होंगे शामिल
दिल्ली : कई दिनों से जारी तनाव के बीच गुरुवार की सुबह रूस ने यूक्रेन पर चौतरफा हमला कर दिया है। रूस और यूक्रेन की बीच जारी युद्ध को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपात बैठक बुलाई है। पीएम मोदी यूपी से लौटने के बाद बैठक करने जा रहे हैं। इमरजेंसी बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल शामिल रहेंगे। बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। यूक्रेन ने पीएम मोदी से मदद मांगी है। चर्चा है कि मोदी बैठक में अहम निर्णय ले सकते हैं।
अबतक 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर
वहीं, रूस ने यूक्रेन पर चौतरफा हमला कर दिया। मिसाइलों और बम धमाकों से यूक्रेन की राजधानी कीव गूंज उठी। कई मिसाइलें रिहाइशी अपार्टमेंट और गाड़ियों पर गिरी जिनमें अबतक 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। एयरपोर्ट को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जहां कीव में सड़कों पर भगदड़ का आलम है वहीं यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों से भी धमाकों की खबर आ रही है। बताया गया कि रूसी टैंक और सैनिक बेलारूस, क्रीमिया समेत अन्य सीमाओं से आज यूक्रेन में घुस गए और गोलाबारी कर रहे हैं।