Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश संस्कृति

विहंगम योग वार्षिकोत्सव में 12 सीएम संग PM मोदी ने की शिरकत, सदगुरु सत्ता को स्वीकारा

वाराणसी : पीएम नरेंद्र मोदी आज भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्रियों और दो डिप्टी सीएम सम्मेलन के बाद सभी के साथ आज चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम जायेंगे। वहां वे सदगुरु सदाफलदेव विहंगम योग के  वार्षिकोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे और देशभर से आए लाखों लोगों को संबोधित करेंगे।

स्वर्वेद महामंदिर में सदगुरु स्वतंत्रदेव जी महाराज ने अगवानी

पीएम के सवर्वेद महामंदिर दौरे को लेकर वहां काफी उत्सव का माहौल है। विहंगम योग के वर्तमान आचार्य सदगुरु स्वतंत्रदेव जी महाराज और संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज ने सभी भक्तों को पर्याप्त अनुशासन एवं सदभाव कायम रखने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 24 आईपीएस के नेतृत्व में 12 हजार से ज्यादा जवानों को महामंदिर परिसर में प्रतिनियुक्त किया गया है।

संत प्रवर ने विहंगम योग की जीवन में अपरिहार्यता बताई

विहंगम योग के संत प्रवर विज्ञान देव महाराज ने स्वर्वेद महामंदिर धाम उमरहां में आयोजित विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव के उद्घाटन के दौरान कहा कि अध्यात्म हमारे जीवन की अपरिहार्य आवश्यकता है। इससे हमारे जीवन का संपूर्ण विकास होता है। विहंगम योग से हम संसार के समस्त कर्तव्यों का पालन करते हुए सांसारिक कष्टों से ऊपर उठ जाते हैं और जीवन में स्वास्थ्य, सुख और शांति की त्रिवेणी को प्राप्त कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा यह मानव जीवन अनमोल है, ईश्वर का महान प्रसाद है, और हम यूं ही इसे नहीं गंवा सकते। हमारे भीतर अनंत शक्ति है, ईश्वर ही हमारे भीतर बैठे हैं, हमारे अंदर ज्ञान का अनंत प्रकाश है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विहंगम योग समाज के वार्षिकोत्सव में मंगलवार के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था व स्वर्वेद महामंदिर धाम की तैयारियों का जायजा लेने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी पहुंचे। उन्होंने शारदा सहायक नहर, सड़क, राजमार्ग व स्वर्वेद महामंदिर धाम तथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।