पीएम मोदी आज पटना में करेंगे रैली, इन रुटों पर आप निकलेंगे तो होगी परेशानी

0
representative image

पटना : एनडीए की संकल्प रैली रविवार को पटना के गांधी मैदान में होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए बिहार भर से लाखों लोग पटना पहुंच चुके हैं। भारी भीड़ को देखते हुए पटना प्रशासन ने यातायात मार्ग में संशोधन किया है। अगर आप आज घर से निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो बदले मार्गों के बारे में जान लें, नहीं तो परेशानी हो सकती है। हालांकि फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सहित सभी आपातकालीन वाहनों को इस व्यवस्था से परे रखा गया है।
पटना के किसी भी हिस्से से गांधी मैदान की ओर जाने में परेशानी होगी, क्योंकि गांधी मैदान के आसपास सिर्फ पासधारक एवं जिला प्रशासन के वाहन ही चलेंगे। इन रुटों पर यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:
1. पटना जंक्शन से गांधी मैदान के ऑटो स्टेशन से डाकबंगला चौराहा से दाहिने मुड़ जाएंगे। वहां से न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्य चौराहा होते हुए भट्टाचार्य मोड़ से सीडीए बिल्डिंग से गोरैया टोली होते हुए स्टेशन तक जाएंगे।
2. पटना सिटी से अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान व पटना जंक्शन तक आने वाले वाहन गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ, मछुआटोली से दिनकर गोलंबर, नाला रोड, अप्सरा सिनेमा गोलंबर, सीडीए बिल्डिंग होते हुए पटना जंक्शन की ओर जाएंगे।
3. दानापुर से अशोक राजपथ होकर पटना जंक्शन की ओर जाने वाले वाहन राजापुर पुल से बाेरिंग कैनाल रोड होते हुए, हड़ताली मोड़, दारोगा राय पथ, आर ब्लॉक होकर पटना जंक्शन की ओर जाएंगे।
4. दानापुर से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहन राजापुर पुल तक आने के बाद दाहिने होकर बोरिंग कनाल रोड होते हुए जाएंगे।

Patna Traffic plan has been modified for Sankalp Rally on 3rd March at Gandhi Maidan

रैली को लेकर 2 मार्च से ही पटना आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक वन-वे हो गया। वहीं गंगा नदी पर बने दानापुर- सोनपुर जेपी सेतु, पटना- हाजीपुर महात्मा गांधी सेतु और सोन नदी पर कोइलवर स्थित अब्दुल बारी पुल पर आवाजाही प्रभावित रहेगी। वहीं, पीपा पुल पर भी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। यह व्यवस्था रैली के दिन तीन मार्च तक प्रभावी होगा। तीन मार्च की दोपहर दो बजे से पटना से हाजीपुर की तरफ जाने वाले वाहनों का परिचालन होगा, जबकि सोमवार से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालान सामान्य ढंग से लागू हो सकेगा।

swatva

छोटे वाहनों के लिए भी पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है- बीआईटी काॅलेज परिसर, मिलर हाई स्कूल, पटना हाईस्कूल गर्दनीबाग के अंदर, डीएवी स्कूल, बोर्ड कॉलनी— राजवंशी नगर, संजय गांधी स्टेडियम, पटना साईंस काॅलेज परिसर, पटना काॅलेज परिसर, मोईनुल हक स्टेडियम, गुलजारबाग स्टेडियम, शाखा मैदान राजेन्द्र नगर में आप अपने निजी वाहन खड़े कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here