पटना : तीन मार्च को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में एनडीए की होने वाली रैली में बम धमाका करने की खबर वायरल करने के आरोप में पटना पुलिस ने आज एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार राजधानी के दरियापुर का रहने वाला उदयन राय पिछले कुछ दिनों से व्हाट्स 7एप पर एनडीए की पटना में होने वाली रैली में होने वाले बम धमाके से संबंधित मैसेज वायरल कर रहा था। एक व्हाटसएप ग्रुप के मेंबर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पटना पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर उदयन राय को पकड़ लिया। सुरक्षा को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। उदयन खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बता रहा है। पुलिस ने बताया कि उसे व्हाट्सएप से अफवाह फैलाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। उदयन ने मैसेज में कहा कि रैली में बम विस्फोट होने वाला है। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। पाकिस्तान पर हमले के बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity