पीएम की प्रवासी मजदूरों को सौगात, 20 जून को बिहार से लॉन्च होगी नई योजना

0

पटना : प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र की मोदी सरकार 20 जून शनिवार से गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना की लॉन्चिंग कल 20 जून को बिहार के खगड़िया जिले से पीएम नरेंद्र मोदी खुद करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून 2020 को गरीब कल्याण रोजगार मिशन की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गाव से करेंगे।

केंद्र सरकार के अनुसार छह राज्यों के 116 जिले ऐसे हैं, जिनमें से हर जिले में कोरोना काल के दौरान शहरों से वापस होने वाले मजदूरों की संख्या 25,000 से ज्यादा है। इन 116 जिलों में बिहार के 32 जिले जबकि उत्तर प्रदेश के 31 जिले शामिल हैं। बेलदौर के तेलिहर गांव से इस अभियान की शुरुआत होने की खबर मिलने के बाद से तेलिहार गांव में अधिकारियों की हलचल काफी बढ़ गई है।

swatva

खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष, डीडीसी रामनिरंजन सिंह के साथ साथ सभी विभाग के अधिकारी तेलिहार गांव पहुंचे और तैैयारी मेें जुुट गये। डीएम ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार पीएम जीविका समूूह, प्रवासी श्रमिक और जनप्रतिनिधियों से बात भी करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहर गांव से योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना का मकसद कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण घर लौटे प्रवासी मजदूरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here