PM के मन में बिहार के प्रति अत्यधिक मान-सम्मान : अश्विनी चौबे
पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 7 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संपूर्ण देशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी एवं कुशल नेतृत्व में सशक्त , समृद्ध, श्रेष्ठ , संपन्न,समर्थ, गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक से साबित हुआ है कि यह एक नया भारत है, जो अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम भी उठा सकता है। इससे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक व नागरिकता कानून और श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने समेत ऐसे अनेक ऐतिहसिक निर्णय लिए गए।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में नेशनल मेडिकल कमिशन आयुष्मान भारत योजना विभिन्न राज्यों में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,बिहार में दरभंगा एम्स के साथ अन्य राज्यों में 15 एम्स की स्थापना, जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है वहां पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना और इससे संबंधित प्रक्रिया शुरू होना स्वस्थ भारत बनाने की ओर महत्वूर्ण कदम है।
किसान के जन कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया गया। आत्मनिर्भर भारत , युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने सहित कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी निर्णय लिए गए हैं जो देश के विकास में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।
इस कोरोना महा संकट के समय पीएम मोदी के कार्यकाल के सात साल पूरा होने पर 30 मई को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
चौबे ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को मिले हैं। सरकार लगातार विकास के लिए कदम उठाते रही है।
मुजफ्फरपुर के शाही लीची का ब्रांडिंग
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 77 वें मन की बात मे मुजफ्फरपुर की शाही लीची की चर्चा कर दर्शाया कि उनके मन में बिहार के प्रति अत्यधिक मान-सम्मान है। शाही लीची की चर्चा कर उन्होंने बिहार, यहां के किसान, मुजफ्फरपुर और शाही लीची का मान बढ़ाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लीची के बारे में मन की बात में कहा जाना एक तरीके से मुजफ्फरपुर के शाही लीची का ब्रांडिंग करना भी है।