PM-CM रटते रहें, जदयू विधायक कोरोना के मामले में सबसे ऊपर, पढें कैसे?
पटना/नालंदा : एक तरफ कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार नागरिकों से उच्च सतर्कता बरतते हुए बचाव के गाइडलाइन्स का पूरी तरह पालन करने की चेतावनी जारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में उन्हीं के दल के जदयू विधायक इन निर्देशों का खुला उल्लंघन करते हुए पकड़े गए। बीते दिन जदयू के राजगीर विधायक रवि ज्योति ने हरगांवा में जदयू बूथ अध्यक्ष, सचिवों और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान किसी ने विधायक और वहां मौजूद लोगों की तस्वीर लेकर उसे वायरल कर दिया। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि बैठक के दौरान न तो विधायक खुद मास्क पहने हुए हैं और ना ही वहां मौजूद लोग।
खास बात यह कि इस चुनावी बैठक में कोरोना को लेकर जारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। ऐसा तब किया गया जब बार—बार टीवी पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश लोगों से थोड़ी भी ढिलाई नहीं बरतने की अपील कर रहे हैं। यही नहीं, सीएम के गृह जिले में भी कोरोना से 235 लोग ग्रसित हो चुके हैं जबकि अब तक यहां कोरोना से 3 लोगों की जान जा चुकी है।
ऐसे में सत्तारूढ़ दल के ही एक विधायक द्वारा बरती गई यह लापरवाही आम अवाम के साथ ही माननीयों की मानसिकता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गृह विभाग लगातार सभी डीएम-एसपी को पत्र लिखकर आमजनों के बीच कोरोना गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करने और करवाने की हिदायत दे रहा है।