Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

बिहार में PM की सुरक्षा से खिलवाड़, 4 वर्ष पहले मर चुके पूर्व MLA को भेजा निमंत्रण पत्र

पटना : ​प्रधानमंत्री मोदी आज मंगलवार की शाम बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। वे यहां विधानसभा के शताब्दी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना के सियासी गलियारे में प्रोग्राम पास की चिख—चिख मची हुई है। हर कोई पीएम मोदी के ​कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास ढूंढ रहा है। लेकिन उनके प्रोग्राम का पास निर्गत करने वाले अफसरों ने एक बड़ी चूक कर दी है। उन्होंने पीएम के कार्यक्रम का पास एक ऐसे पूर्व एमएलए को भेजा है जो करीब 4 साल पहले ही दिवंगत हो चुके हैं।

पीएम प्रोग्राम के लिए पास की मारामारी

इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। हैरानी यह कि पीएम की सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालने वाली एसपीजी ने भी उस लिस्ट को अप्रूव कर दिया जिसमें मृत विधायक का भी नाम शामिल है। अफसरों ने यह बड़ी चूक 1980 के दशक में मधुबनी के लौकहा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले ​पूर्व विधायक अब्दुल पयामी को निमंत्रण भेज कर की है। श्री पयामी का निधन 4 वर्ष पूर्व ही हो चुका है।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री चूंकि विधानसभा शताब्दी कार्यक्रम के लिए पहुंच रहे हैं, इसलिए सभी एमएलए, एमएलसी और पूर्व सदस्यों को इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया। लेकिन अफसरों ने उत्तर बिहार के मधुबनी जिले से आने वाले एक ऐसे पूर्व एमएलए को निमंत्रित कर दिया जिनकी मौत 4 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है। हद तो यह कि कार्यक्रम के आगंतुकों की लिस्ट में शामिल श्री पयामी के नाम को एसपीजी ने भी अप्रूव कर दिया। यह पीएम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का भी मामला है।