Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गया देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट सारण

MLC काउंटिंग में PK की पार्टी ने चौंकाया, कोसी में JDU की जीत

पटना : विधान परिषद की पांच सीटों की मतगणना आज बुधवार को फुल स्पीड में चल रही है और शाम तक सारे नतीजे आ जायेंगे। अब तक की काउंटिंग में जो सबसे चौंकाने वाला अपडेट है, उसने बिहार के सियासी दलों के बीच हड़कंप मचा दिया है। प्रशांत किशोर के कैंडिडेट ने सारण शिक्षक निर्वाचन सीट पर सबको पीछे छोड़ दिया है। अपने निकटतम महागठबंधन प्रत्याशी से प्रशांत किशोर का प्रत्याशी अफाक अहमद करीब 200 से अधिक मतों से लीड कर रहा है। अब यहां द्वितीय वरीयता की मतगणना चल रही है।

गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम वरीयता में 7000 मतों की गिनती पूरी हुई है। इसमें भाजपा समर्थित उम्मीदवार आगे चल रहा है। उसे 2941, तो जदयू कैंडिडेट संजीव श्याम सिंह को 1604 मिले हैं। उधर कोसी शिक्षक एमएलसी सीट पर जदयू के संजीव कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं।

जिन पांच निर्वाचन क्षेत्रों का आज रिजल्ट आएगा, उनमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। काउंटिंग के बाद शाम तक कुल 48 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला हो जाएगा।