पीके ने कहा- BJP का तोड़ नहीं है थर्ड फ्रंट, फिर भी पवार के घर विपक्षियों की हो रही बैठक
मुंबई : देश भर में चुनावी रणनीतिकार के रूप में दे अपनी पहचान बना चुके प्रशांत किशोर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस दिशा में आज एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर पर अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राजद, आप, टीएमसी सहित देश के सभी प्रमुख पार्टियों के लोगों को बुलाया गया है।
शरद पवार के घर पर जो बैठक बुलाई गई इसके पीछे उनका प्रशांत किशोर से 11 जून को मुंबई में हुई मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
राजनीतिक जानकारों की माने तो प्रशांत किशोर ने शरद पवार को संभवत कोई ऐसा फार्मूला दिया है जिसके जरिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकजुटता को आकार दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर पहले ही कह चुके हैं कि कोई तीसरा या चौथा फ्रंट भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में हरा पाएगा इसकी उम्मीद कम ही दिखती है।
जिसके बाद यह माना जा रहा है कि इस बैठक में सभी दलों को बुलाने का उद्देश्य भाजपा को हराने को लेकर रणनीति तैयार करना है। साथ ही एक ऐसा एलाएंस तैयार करना है, जिसकी अगुवाई शरद पवार को सौंपी जाए। इस चीज को लेकर इस मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य पार्टियों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस बैठक में कांग्रेस को निमंत्रण दिया गया है या नहीं।