PK और चिराग का इस समझौता के साथ होगा गठबंधन, जल्द गिरेगी NDA सरकार
पटना : जबसे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजनीति में उतरने और अपनी खुद की पार्टी लांच करने का ऐलान किया है तब से बिहार की राजनीति में सियासी उफान आ गया है। इस बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीके के इस निर्णय का स्वागत किया है। चिराग ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार के लिए नए चेहरे नहीं है बल्कि पुराने साथी है। इससे पहले भी वह 2015 में लालू – नीतीश गठबंधन की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए हैं।
बिहार में होंगे मध्यावधि चुनाव
चिराग पासवान ने मंगलवार को कैमूर में जनसभा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही एनडीए की सरकार गिरेगी और बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे। उन्होंने कहा बिहार के लोगों को अब एक अलग चेहरा चाहिए जो कि सभी जाति,धर्म, समुदाय के लिए काम करें। इस लिहाज से पीके यदि आए हैं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।
वहीं, चिराग से जब यह सवाल किया गया कि क्या उनका पीके के साथ गठबंधन हो सकता है तो उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन उसी से होगा ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की नीति के तहत काम करेगा। बिहार में रोजगार की कमी है, इस लिए जो इसे साथ मिलकर दूर करने का काम करेगा, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, हत्या दुष्कर्म जैसी घटनाओं को रोकने का प्रयास करेगा उसके साथ ही गठबंधन होगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए बिहार से पलायन हो रहा है बिहार में पेट्रोल डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है, इस पर काम करना होगा। चिराग ने कहा कि प्रशांत किशोर इन सब चीजों से समझौता करते हैं तो लोजपा का गठबंधन बनेगा और बिहार की सियासत को एक नया मोड़ मिलेगा।
इसके आगे लाउडस्पीकर विवाद पर चिराग पासवान ने कहा कि जदयू और भाजपा की सरकार है इसके बावजूद भाजपा यहां लाउडस्पीकर का मुद्दा उछाल रही है जबकि मुख्यमंत्री से फालतू बता दिया है। जनगणना को लेकर भी जदयू और भाजपा के अलग-अलग विचार है।