Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending राजपाट

पीके का नीतीश पर पलटवार, बिहार सीएम की कुर्सी बचाएं रखें

जदयू से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार धन्यवाद किया है। पीके ने कहा ‘धन्यवाद नीतीश कुमार. मेरी पूरी शुभकामनाएं हैं कि आप बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाएं रखें. ईश्वर आपका भला करे.

जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे राज्यसभा जाना चाहते थे। लेकिन, जब राज्यसभा जाने की मुराद पूरी नहीं हुई तो वे अनर्गल बयानबाजी करने लगे। जो कि पार्टी के दृष्टिकोण से ठीक नहीं था।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल नीतीश कुमार लिए किया था उसके हिसाब से पार्टी में रहने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। कोई भी पार्टी के नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

ज्ञात हो कि लम्बे समय से पार्टी के विचारधारा के खिलाफ बयान देने वाले जदयू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और जदयू महासचिव पवन वर्मा को पार्टी से निकाल दिया है। इस संबंध में आज पटना में हुई जदयू पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ये दोनों नेता लगातार पार्टी लाइन की खिलाफत कर रहे थे। इसे देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

Comments are closed.