‘पी के’ झूम रहा बिहार, Nitish बोल रहे राज्य में बंद है शराब, नहीं हैं सच मानने को तैयार

0

पटना : बिहार की राजनीति में धीरे-धीरे अपना स्थान पक्का करने उतरे राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने अपने सबसे पुराने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की सबसे कमजोर कड़ी को पकड़ लिया है।

बिहार में शराबबंदी है ढकोसलाबाजी

बिहार में शराबबंदी को ढकोसलाबाजी बताते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर केवल लोगों को ठगा जा रहा है उनके साथ छलावा हो रहा है। उनका इलाज के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता से इतने दूर हो चुके हैं कौन है जनता की बात तो सुनाई नहीं देती है और न ही बिहार में हो रही चीज़ें उन्हें दिखाई पड़ रही है।

swatva

दरअसल, हाजीपुर में अपने जनसुराज अभियान को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराब पर रोक लगाना पूरी तरह से असफल रहा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसका असर राज्य में कहीं नहीं दिख रहा है। इसके बावजूद नीतीश कुमार इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं। वे लगातार ये दावा करते फिर रहे हैं कि बिहार में सख्ती से शराबबंदी कानून का पालन हो रहा है। शराब की खरीद-बिक्री अब भी जारी है और शराबियों को आसानी से शराब मिल रहा है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से असफल रहा है। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नजर नहीं आ रही है। वो लगातार झूठे दावे कर रहे हैं कि राज्य में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन हो रहा है।

वहीं, प्रशांत किशोर के बिहार में नीतीश कुमार पर किए गए इस हमले को लेकर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अब पीके बिहार में खुद की राजनीति को चमकाने की कोशिश में लग गए हैं। इसी कारण उन्होंने अपना सबसे पहला निशाना राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाया है। हो सकता है कि,प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परेशानियां बढ़ा सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here