PK को मिला बिहार के इन 6 पूर्व का साथ, जन सुराज को करेंगे मजबूत

0

पटना : बिहार में अपनी सियासी पारी शुरू करने की ​मुहिम पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अब राज्य के 6 पूर्व अफसरों का साथ मिल गया है। कभी बिहार के प्रशासन में अहम भूमिका निभा चुके इन अफसरों के सपोर्ट से पीके की जनसुराज पार्टी अब बाकी सियासी पार्टियों के लिए बड़ा सिरदर्द खड़ा करने की ओर तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की तर्ज पर अब पीके की पार्टी भी अपने स्पष्ट एजेंडे के साथ आगामी चुनाव में उतरने को कमर कस चुकी है।

जिन पूर्व ब्यूरोक्रेट्स ने पीके की पार्टी का दामन थामा है उनमें कई तो विभिन्न जिलों के डीएम और स्पेशल से​क्रेटरी भी रह चुके हैं। इन छह रिटायर्ड अफसरों के नाम हैं अजय कुमार द्विवेदी, अरविंद सिंह, ललन यादव, तुलसी हाजरा, गोपाल नारायण सिंह और सुरेश शर्मा। प. चंपारण के रहने वाले अजय कुमार द्विवेदी कैबिनेट विभाग के विशेष सचिव पद से तो भोजपुर के रहने वाले अरविंद कुमार सिंह पूर्णिया—कैमूर आदि जिलों में डीएम रह चुके हैं।

swatva

इसके अलावा मुंगेर निवासी ललन यादव नवादा और कटिहार में जिलाधिकारी रहे हैं। प्रशांत किशोर के साथ आने वाले पूर्वी चंपारण निवासी तुलसी हाजरा बड़े अच्छे प्रशासक माने जाते रहे हैं। जबकि गोपालगंज निवासी सुरेश शर्मा स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत सचिव और औरंगाबाद निवासी गोपाल नारायण सिंह ग्रामीण कार्य विभाग के सेवानिवृत संयुक्त सचिव रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here