पटना : पटना विश्वविद्यालय के व्हीलर सीनेट हाउस में 26, 27 और 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम तक नामांकन हुआ । 1 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं, सात दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक वोटिंग व उसी दिन काउंटिंग होगी और देर रात तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है, इनमें छह निर्दलीय है। वहीं, सेंट्रल पैनल की पांचों सीटों पर 46 और काउंसेलर के पदों पर 77 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। सेंट्रल पैनल व काउंसेलर की सभी सीटों के लिए कुल मिलाकर 123 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।
पटना वीमेंस कॉलेज में पांच काउंसेलर पद है जिसमें 3 प्रत्याशी अलग-अलग संकाय से ही पर्चा दाखिल की है। सीट ज्यादा और उम्मीदवार कम होने के कारण स्क्रूटनी के बाद इनका निर्विरोध चुना जना तय है। पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज के एक काउंसेलर के पद पर सिर्फ एक ही उम्मीदवार खड़े होने की वजह से स्क्रूटनी के बाद निर्विरोध चुना जाना तय है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से सेंट्रल पैनल पर अध्यक्ष : रोशन कुमार, उपाध्यक्ष : रोहित राज, महासचिव : प्रियंका श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव : अभिनव कुमार पांडेय व कोषाध्यक्ष : अमरेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है।
छात्र जदयू ने सेंट्रल पैनल पर अध्यक्ष : नीरज कुमार नंदन, उपाध्यक्ष : रितेश कुमार, महासचिव : अग्रिमा राज, संयुक्त सचिव : हंषिका दयाल व कोषाध्यक्ष : वाजिद शम्स को उम्मीदवार बनाया है।
एनएसयूआइ ने सेंट्रल पैनल पर अध्यक्ष : अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष : विवेक कुमार पटेल महासचिव : विकास आनंद व कोषाध्यक्ष : आकाश श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है।
छात्र जनाधिकार परिषद व एआइएसएफ गठबंधन ने सेंट्रल पैनल पर अध्यक्ष : मनीष यादव (छात्र जनाधिकार परिषद) उपाध्यक्ष : अनुश्री (एआइएसएफ), महासचिव : बबलू कुमार (एआइएसएफ),संयुक्त सचिव : अमन रजा (छात्र जनाधिकार परिषद) व कोषाध्यक्ष : राहुल कुमार को उम्मीदवार बनाया है।
छात्र राजद ने सेंट्रल पैनल पर अध्यक्ष : आयुष सिंह, उपाध्यक्ष : निशांत यादव, संयुक्त सचिव : उज्जवल कुमार व कोषाध्यक्ष : विक्की कुमार को उम्मीदवार बनाया है
छात्र लोजपा ने सेंट्रल पैनल पर अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार नहीं उतारा है लोजपा ने उपाध्यक्ष : प्रियरंजन कुमार , महासचिव : मो सबा करीम, संयुक्त सचिव :सन्नी कुमार व कोषाध्यक्ष : रोशन राजा को उम्मीदवार बनाया है।
आइसा संगठन ने सेंट्रल पैनल पर अध्यक्ष : प्राची,उपाध्यक्ष : गुलाम रब्बानी, महासचिव : अपूर्व प्रकाश झा व कोषाध्यक्ष : कोमल कुमारी को उम्मीदवार बनाया है। दिशा छात्र संगठन ने सिर्फ अध्यक्ष पद पर वारूणी पूर्वा को उम्मीदवार बनाया है।
निशा भारती