पितृपक्ष शुरू, गया में डिप्टी सीएम ने किया मेला का उद्घाटन
गया : पितरों की मोक्षस्थली के रूप में पूरे विश्व में विख्यात गयाजी में कल से लोग अपने पूर्वजों—पितरों का तर्पण शुरू करेंगे। पितृपक्ष मेला शुरू हो गया है। प्रत्येक वर्ष गया में आयोजित होने वाले पितरमुक्ति के महापर्व ‘पितृपक्ष मेला’ का उदघाटन रविवार को विष्णुपद मंदिर परिसर में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने फीता काटकर किया। इससे पहले उपमुख्यमंत्री का गया हवाई अड्डे पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और मगध प्रमंडल के आयुक्त ने स्वागत किया। इसी क्रम में गया भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, सांसद हरी मांझी आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर में फिता काटकर विधिवत मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सूबे के राजस्व मंत्री, विधि व शिक्षा सह गया जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, गया के सांसद हरि मांझी, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पितृपक्ष मेला का उद्घाटन करने के बाद डिप्टी सीएम सहित अन्य लोगों ने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना भी की।
(अखिलेश कुमार)